गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. President Gotabaya Rajapaksa lifts emergency in Sri Lanka
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (10:16 IST)

श्रीलंका में इमरजेंसी हटी, राष्ट्रपति का ऐलान, अब 6.5 घंटे ही होगी बिजली कटौती

Gotabaya Rajapaksa
कोलंबो। दशकों के सबसे बुरे आर्थिक संकट को झेल रहे श्रीलंका में इन दिनों सबकुछ गड़बड़ चल रहा है। मंत्री देश छोड़ रहे हैं और जनता सड़कों पर आक्रोशित हो रही है। इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने मंगलवार को इमरजेंसी हटाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 1 अप्रैल को बिगड़ती स्थिति की वजह से इमरजेंसी लगाने का फैसला किया था, लेकिन इसके बाद से ही उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा था। अब देश में बिजली कटौती 6.5 घंटे ही होगी।
 
लगातार गहराते आर्थिक संकट के बीच देशभर में चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार के पास पैसा नहीं है, क्योंकि उसने चीन को सब कुछ बेच दिया है। चीन दूसरे देशों को उधार देकर सब कुछ खरीद रहा है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने बताया, इस बार क्यों महत्वपूर्ण है भाजपा का स्थापना दिवस?