• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. President abandons his home complaining of GHOSTS
Written By
Last Updated :रियो डी जिनेरियो , रविवार, 12 मार्च 2017 (10:31 IST)

भूतों से डरकर राष्ट्रपति ने छोड़ा घर

भूतों से डरकर राष्ट्रपति ने छोड़ा घर - President abandons his home complaining of GHOSTS
रियो डी जिनेरियो। ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने कहा है कि बुरी आत्माओं और भूतों ने उन्हें राजधानी ब्रासीलिया स्थित अपने आलीशान आधिकारिक आवास को छोड़ने के लिए मजबूर किया है। यह जानकारी ब्राजील में साप्ताहिक समाचार पत्र ने दी है।
 
टेमर ने ब्राजील की राजनीति पर नजर रखने वाले लोगों को इस सप्ताह यह कहकर हैरान कर दिया था कि उन्होंने एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है और वह अपनी पत्नी और सात साल के बेटे के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले गए हैं, जो कि एल्वोरेडा पैलेस से छोटा है।
 
एल्वोरेडा का अर्थ है सूर्योदय। इसका डिजाइन ब्राजील के वास्तुकार ऑस्कर नाइमेयर ने किया था। यह आलीशान भवन कई लोगों का सपना होगा। इसमें एक बड़ा स्वीमिंग पूल, फुटबॉल का मैदान, प्रार्थनालय, चिकित्सा केंद्र और बड़ा सा बगीचा है।
 
76 वर्षीय टेमर और उनकी 33 वर्षीय पत्नी मार्केला को कांच के शानदार काम वाली यह इमारत भूतिया लगती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सोने की चमक घटी, चांदी भी टूटी