• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Poland will give pension to dogs, horses retiring from government service
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 मार्च 2021 (16:27 IST)

सरकारी सेवा से निवृत्त होने वाले कुत्तों, घोड़ों को पेंशन देगा पोलैंड

Poland police
वारसॉ (पोलैंड)। पोलैंड पुलिस, बॉर्डर गार्ड और दमकल सेवाओं से सेवानिवृत्त होने वाले अपने कुत्तों और घोड़ों को पेंशन देने की योजना बना रहह है ताकि देश की सेवा करने वालों को सेवा के बाद भी सामाजिक सुरक्षा मिल सके। 
अभी तक सेवारत कुत्तों और घोड़ों को सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी देखभाल मिलनी बंद हो जाती है और उन्हें गैर सरकारी संगठनों या ऐसे लोगों को सौंप दिया जाता है जो उन्हें गोद लेना चाहते हैं।

 
सुरक्षा बलों/पुलिस के सदस्यों आदि की अपील पर गृह मंत्रालय ने एक नए कानून का प्रस्ताव रखा है जिसके तहत इन कुत्तों और घोड़ों को आधिकारिक दर्जा और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन देने की योजना है ताकि इनके नए मालिक उनकी देखभाल पर आने वाले मोटे खर्च से परेशान ना हों। 
 
गृहमंत्री मॉरिस कमिन्सकी ने प्रस्तावित कानून के मसौदे को नैतिक जिम्मेदारी बताया है, जिसे संसद से आम सहमति मिलनी चाहिए। इस विधेयक साल के अंत में संसद में पेश होना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
MP सहित 6 राज्यों में Covid 19 के दैनिक मामलों में आई तेजी, देश में मिले 62,258 नए मामले