सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Philippines, bomb blasts
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जनवरी 2019 (00:38 IST)

फिलिपींस : बम विस्फोटों में 21 लोगों की मौत

Philippines
जोलो (फिलिपींस)। दक्षिणी फिलिपींस के एक द्वीप पर रविवार को एक सामूहिक प्रार्थना सभा के दौरान चर्च के अंदर और बाहर हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और करीब 111 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
 
इस इलाके में मुस्लिम चरमपंथी सक्रिय हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रांतीय राजधानी में जोलो कैथेड्रल (रोमन चर्च) के अंदर पहला बम विस्फोट हुआ। विस्फोट में कुछ लोग घायल हो गए, वहीं मुख्य दरवाजे की ओर लोगों के भागने पर भगदड़ मच गई।
 
इसके बाद दूसरा विस्फोट परिसर के बाहर उस वक्त हुआ, जब बाहर तैनात सेना के जवान और पुलिसकर्मी अंदर जा रहे थे। इसके कारण और अधिक लोग हताहत हुए। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कम से कम 21 लोग मारे गए और 111 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 16 नागिरक और 5 जवान शामिल हैं।
 
बख्तरबंद गाड़ियों में सवार सैनिकों ने चर्च की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को बंद कर दिया है जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बहरहाल, किसी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।।
ये भी पढ़ें
7 साल लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के आरोप में 14 वर्षीय लड़का हिरासत में