शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Passenger plane crash, Cuba, Boeing 737 plane
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मई 2018 (09:17 IST)

क्यूबा में बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त, 100 से अधिक लोगों की मौत

क्यूबा में बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त, 100 से अधिक लोगों की मौत - Passenger plane crash, Cuba, Boeing 737  plane
सांकेतिक फोटो


हवाना। क्यूबा की राजधानी हवाना के प्रमुख हवाई अड्डे से शनिवार को एक बोइंग-737 यात्री विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई।


क्यूबा के सरकारी टेलीविजन चैनल क्यूबा टीवी ने इस बात की जानकारी दी। विमान का मलबा हवाना से 20 किलोमीटर दूर दक्षिण में बोयरोस के कृषि क्षेत्र में बरामद किया गया। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल ने बताया कि विमान में यात्रियों समेत चालक दल के कुल 114 लोग सवार थे। 

इस हादसे में केवल तीन लोग जीवित बच पाए हैं, जो कि गंभीर रूप से घायल हैं। यह विमान घरेलू उड़ान के तहत हवाना से होलगन जा रहा था। इस विमान में पांच बच्‍चों समेत कुल 105 यात्री सवार थे। इसके अलावा विमान में चालक दल के नौ सदस्य भी मौजूद थे।

राष्ट्रपति कनेल ने बताया कि विमान दुर्घटना के बाद लगी आग को बुझा लिया गया है और प्रशासन ने मारे गए लोगों के शवों की पहचान करनी शुरू कर दी है। प्रशासन विमान दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है। (वार्ता)   
ये भी पढ़ें
इराक में प्रभावशाली शिया मौलवी सद्र ने संसदीय चुनाव जीता