शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Parvez Musharraf
Written By
Last Updated : रविवार, 8 अप्रैल 2018 (21:02 IST)

परवेज मुशर्रफ ने टाली पाकिस्तान वापसी

परवेज मुशर्रफ ने टाली पाकिस्तान वापसी - Parvez Musharraf
कराची। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने अपनी वतन वापसी की योजना टाल दी है। उनका कहना है कि अंतरिम सरकार बनने तक वे वापस नहीं लौटेंगे।
 
 
मीडिया में रविवार को आई खबर के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति और ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख ने संयुक्त अरब अमीरात से स्वदेश वापसी की योजना फिलहाल टाल दी है, क्योंकि मौजूदा सरकार उनकी मांग के अनुरूप सुरक्षा मुहैया नहीं करवा रही है। मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में विशेष अदालत में पेश होना है।
 
पार्टी के एक नेता ने 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' को बताया कि जितनी जल्दी कार्यवाहक सरकार बनती है, वे मई या जून के आरंभ में देश वापस लौट आएंगे तथा पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व उनके वतन वापसी की तारीख तय करेगा। पिछले साल इलाज के लिए दुबई जाने की अनुमति मिलने के बाद से ही मुशर्रफ (74) वहीं रह रहे हैं।
 
वर्ष 1999 से 2008 तक पाकिस्तान में शासन कर चुके मुशर्रफ ने अपनी वापसी के लिए सरकार से पर्याप्त सुरक्षा मांगी है। उनके वकील ने गृह मंत्रालय में एक आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति की जान को खतरा है। पार्टी ने फैसला किया है कि मुशर्रफ के लिए पूर्ण सुरक्षा की मांग करते हुए एक नया आवेदन संघीय सरकार को दिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय होगा 10,000 रु. महीना