• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan warns India
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 14 जनवरी 2018 (07:33 IST)

सेना प्रमुख के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, भारत को दी यह धमकी...

सेना प्रमुख के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, भारत को दी यह धमकी... - Pakistan warns India
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत को किसी तरह का दुस्साहस नहीं करना चाहिए और देश के परमाणु हथियारों का खास मकसद पूर्व से आने वाले किसी भी खतरे को नाकाम करना है।
 
पाकिस्तानी सेना की यह टिप्पणी भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा हाल में की गयी उस टिप्पणी के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के झांसे का जवाब देने के लिए और सरकार के कहने पर किसी भी अभियान के लिए सीमा पार करने को तैयार है।
 
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारत को किसी तरह का दुस्साहस करने के खिलाफ आगाह किया। उन्होंने सरकारी चैनल पीटीवी से कहा, 'यह उनको चुनना है। अगर वे हमारा संकल्प देखना चाहते हैं तो कोशिशें कर खुद देख लें।'
 
गफूर ने कहा कि पाकिस्तान के पास खासतौर पर पूर्व से आने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए विश्वसनीय परमाणु क्षमता है। लेकिन हमें लगता है कि यह कोई विेकल्प नहीं है, बल्कि प्रतिरोधक क्षमता का हथियार है। उन्हें हमारी विश्वसनीय परमाणु हथियार प्रतिरोधक क्षमता रोक रही है क्योंकि दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच युद्ध की गुंजाइश नहीं है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नाना पटोले ने जज लोया पर किया बड़ा खुलासा...