शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan rail minister sheikh rashid attacked in london
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (09:08 IST)

भारत को दी थी परमाणु युद्ध की धमकी, पाकिस्तानी रेल मंत्री की लंदन में पिटाई

sheikh rashid
लंदन। भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद की लंदन में जमकर पिटाई हुई। उन पर अंडे भी फेंके गए।
 
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद पर उस समय हमला किया गया जब वह लंदन के एक होटल में पुरस्कार समारोह से बाहर निकल रहे थे।
 
बताया जा रहा है कि हमलावर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से जुड़े थे, और पीपीपी प्रमुख बिलावल के खिलाफ शेख रशीद के बयान से नाराज थे। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के यूथ ऑर्गनाइजेशन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
 
पीपुल्स यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की ग्रेटर लंदन महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने शेख रशीद पर हमले की जिम्मेदारी ली है। दोनों नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को उनका अहसानमंद होना चाहिए कि उन्होंने उनके खिलाफ 'विरोध जताने के लिए ब्रिटेन में अंडा फेंकने के सभ्य तरीके का ही इस्तेमाल किया।
 
उल्लेखनीय है कि शेख रशीद ने फरवरी में भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देते हुए कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो भारत में घंटिया बजाने के लिए कोई नही बचेगा।
ये भी पढ़ें
कर्ज से दबे किसान ने किडनी बेचने के लगाए पोस्टर, प्रशासन ने जांच कराने को कहा