बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan: Flight lands midway, asks passenger to take bus to destination
Written By
Last Updated :लाहौर , रविवार, 5 नवंबर 2017 (07:55 IST)

पाकिस्तानी विमान ने यात्रियों को रास्ते में उतारा, कहा - बस से करो आगे का सफर

पाकिस्तानी विमान ने यात्रियों को रास्ते में उतारा, कहा - बस से करो आगे का सफर - Pakistan: Flight lands midway, asks passenger to take bus to destination
लाहौर। पाकिस्तान में शनिवार को एक विमान में सफर कर रहे यात्री उस समय स्तब्ध रह गए उन्हें यात्रा खत्म होने से पहले ही बीच रास्ते में उतार दिया और आगे की यात्रा बस से करने को कहा गया। 
 
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान अबुधाबी से पाकिस्तान के रहीम यार खान की उड़ान पर था। कम विजिबिलिटी के कारण विमान लाहौर हवाई अड्डे पर उतर गया। विमानन कंपनी ने यह कदम धुंध की वजह से उठाया। दरअसल, पाकिस्तान के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से भयानक धुंध है। 
 
जियो न्यूज के मुताबिक, एयरलाइन कर्मचारियों ने यात्रियों से आगे की यात्रा बस से करने की पेशकश की, लेकिन यात्रियों ने इसको ठुकरा दिया और विमान से उतरने से मना कर दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने विमान का एयरकंडीशन बंद कर दिया। जिससे यात्रियों को घुटन होने लगी। 
 
गौरतलब है कि लाहौर से रहीम यार खान की दूरी 624.5 किलोमीटर है। यात्रियों ने कहा कि हमने एयरलाइंस से मुल्तान हवाई अड्डे तक पहुंचाने को कहा जो रहीम यार खान से 292 किलोमीटर दूर है।