रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , शनिवार, 25 नवंबर 2017 (18:37 IST)

पाकिस्तान में टेलीविजन चैनलों के प्रसारण पर रोक

पाकिस्तान में टेलीविजन चैनलों के प्रसारण पर रोक - Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अधिकारियों ने राजधानी इस्लामाबाद में कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के अभियान के दौरान निजी टेलीविजन चैनलों को शनिवार को बंद करने का आदेश दिया है। 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियमन प्राधिकरण ने सुरक्षा बलों के अभियान के सीधे प्रसारण को मीडिया नियमन का उल्लंघन करार देते हुए निजी समाचार चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी है। सरकारी चैनल पाकिस्तान टेलीविजन का प्रसारण जारी है लेकिन उस पर राजनीतिक परिचर्चा का टॉक शो प्रसारित किया जा रहा है। 
 
पाकिस्तानी पुलिस ने पिछले 2 सप्ताह से अधिक समय से इस्लामाबाद का मुख्य मार्ग अवरुद्ध करने वाले कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों को जब हटाने का प्रयास किया तो वे उन पर पथराव करने लगे। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें कीं। इस अभियान के दौरान अब तक 1 पुलिसकर्मी की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। टेलीविजन चैनल इस कार्रवाई का सीधा प्रसारण कर रहे थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में संघर्ष में 70 से अधिक लोग घायल