गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. operation of private part
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (15:12 IST)

बम धमाके में खोया था प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स ने फिर बनाया मर्द

बम धमाके में खोया था प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स ने फिर बनाया मर्द - operation of private part
अफगानिस्तान युद्ध के दौरान सड़क किनारे हुए बम धमाके में अपना प्राइवेट पार्ट गंवा चुके एक पूर्व अमेरिकी सैनिक को 14 घंटे तक चली सर्जरी के बाद नया लिंग और वीर्यकोष मिला है। अमेरिकी डॉक्टर्स को उम्मीद है कि अब यह सेवानिवृत सैनिक कुछ ही दिनों में सामान्य जीवन जी सकेगा।
 
बाल्टिमॉर के जॉन हॉपकिन्स अस्पताल में हुई सर्जरी में 11 डॉक्टरों की एक टीम ने पूर्व सैनिक का टिशू ट्रांसप्लांट किया है। सालों के शोध, अध्ययन और मृत लोगों पर किए गए एक्सपेरिमेंट के बाद डॉक्टर्स ने इस सफल सर्जरी को अंजाम तक पहुंचाया।
 
इस ऑपरेशन के लिए लिंग, अंडकोश और एब्डोमिनल वॉल एक ऐसे डोनर से ली गई थी जिसका निधन हो चुका है। इससे पहले के ट्रांसप्लांट में सिर्फ लिंग ही शामिल थे और इनमें से कुछ ही सफल हुए हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने में करीब 2 से 3 करोड़ रुपए का खर्च आया है। 
 
सर्जिकल टीम में शामिल डॉक्टरों का कहना है कि सैनिक छह से बारह महीने में पूरी तरह रिकवर कर जाएगा। उसकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वो इस हफ्ते अस्पताल से घर जा सकते हैं।
फाइल फोटो