• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea missile testing
Written By
Last Modified: प्योंगयांग , मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (09:00 IST)

उत्तर कोरिया हर सप्ताह करेगा मिसाइल परीक्षण, अमेरिका को युद्ध की धमकी

उत्तर कोरिया हर सप्ताह करेगा मिसाइल परीक्षण, अमेरिका को युद्ध की धमकी - North Korea missile testing
प्योंगयांग। अंतरराष्ट्रीय दबावों और अमेरिका के साथ सैन्य तनावों के बढ़ने के बाद भी उत्तर कोरिया ने कहा कि वह अपना मिसाइल परीक्षण का कार्यक्रम लगातार जारी रखेगा। इस देश ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने सैन्य कार्रवाई की तो उसे भी युद्ध का नतीजा भुगतना पड़ेगा। 
 
उत्तर कोरिया के उप-विदेश मंत्री हांग सोंग यॉल ने कहा कि हम साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक आधार पर अपना मिसाइल परीक्षण का कार्यक्रम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई की तो उसे भी युद्ध का नतीजा भुगतना पड़ेगा।
 
इससे पहले अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने चेतावनी दी थी कि वह अमेरिका के धैर्य का परीक्षण न करे। उन्होंने कहा कि उनके देश का उत्तरी कोरिया के साथ सामरिक धैर्य रखने का युग समाप्त हो गया है। पेंस उ. कोरिया के मिसाइल परीक्षण विफल होने के बाद रविवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे थे।
 
उत्तर कोरिया और अमेरिका दोनों के बीच गर्म बयानबाजी के साथ ही कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव लगातार बढ़ रहा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
वीजा कार्यक्रम में बदलाव के आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे ट्रंप