गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump to sign on change in Visa Policy
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (09:05 IST)

वीजा कार्यक्रम में बदलाव के आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे ट्रंप

वीजा कार्यक्रम में बदलाव के आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे ट्रंप - Trump to sign on change in Visa Policy
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अत्यधिक कौशलयुक्त नौकरियों के लिए विदेशी कामगारों को मौका देने के लिए एक अस्थायी वीजा कार्यक्रम में परिवर्तन की सिफारिश करने के लिए मंगलवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।
 
ट्रंप प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि संघीय अनुबंधों के तहत अमेरिकी उत्पादों की खरीद बढ़ाने के लिए सरकारी खरीद प्रक्रियाओं में बदलाव की मांग को लेकर 'बाय अमेरिकन एंड हायर अमेरिकन' का इस्तेमाल करेंगे।
 
ट्रंप उपकरण निर्माता कंपनी स्नैप-ऑन इंक के विश्व मुख्यालय का दौरा करने के दौरान इस आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। यह आदेश ट्रंप का अमेरिकी अप्रवास नीतियों को सुधारने और अमेरिकी उत्पादों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए अपने 'अमेरिका फर्स्ट' अभियान के तहत एक प्रयास है।
 
चूंकि वह अपने राष्ट्रपति पद के 100 दिन के बेंचमार्क के पास हैं और उनके पास कोई बड़ी विधायी उपलब्धियां नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मदद करने के लिए इस तरह के कार्यकारी आदेश का प्रयोग किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एक हो सकते हैं दीनाकरन और पनीरसेल्वम गुट, सुलह के प्रयास तेज