• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Norrh Korea missile testing
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जुलाई 2017 (08:09 IST)

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, हड़कंप...

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, हड़कंप... - Norrh Korea missile testing
अंतरराष्ट्रीय दबावों को धता बताते आ रहे उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को इंटरकंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। एक महीने के भीतर उत्तर कोरिया द्वारा यह दूसरा इंटरकंटिनेंटल मिसाइल परीक्षण है। उत्तर कोरिया के इस मिसाइल परीक्षण से दुनियाभर में हड़कंप मच गया। 
 
तीन हजार किलोमीटर की उड़ान, जापान में गिरी मिसाइल : जापान ने कहा है कि शुक्रवार देर रात उत्तर कोरिया ने जिस मिसाइल का परीक्षण किया है उसने तीन हजार से अधिक किलोमीटर तक उड़ान भरी है। जापानी अधिकारियों ने कहा है कि देर रात को मिसाइल परीक्षण  किया गया और यह मिसाइल 45 मिनट तक आकाश में उड़ती रही और बाद में जापान के आर्थिक अनन्य क्षेत्र में आकर गिरी। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।
 
आईसीबीएम श्रेणी का मिसाइल परीक्षण : उत्तर कोरिया की ओर से देर रात किया गया यह मिसाइल परीक्षण संभवत: इंटरकोंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल(आईसीबीएम) श्रेणी का है और यह गत चार जुलाई को परीक्षण किए गए मिसाइल से ज्यादा विकसित है।
      
अमेरिका और द. कोरिया में सैन्य विकल्पों पर चर्चा : उत्तर कोरिया द्वारा शुक्रवार को किए गए मिसाइल परीक्षण को पेंटागन और दक्षिण कोरियाई सेना ने आईसीबीएम श्रेणी का बताया है और इस संबंध में अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने सैन्य विकल्पों के बारे में चर्चा की है।

 
संयुक्त राष्‍ट्र ने की परिक्षण की निंदा : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने आज उत्तर कोरिया की ओर से किए गए मिसाइल परीक्षण की निंदा की है। 
 
वहीं रूसी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मास्को के आकलन के मुताबिक उत्तर कोरिया द्वारा किया गया मिसाइल परीक्षण मध्यम दूरी का बैलिस्टिक मिसाइल है। 
 
संयुक्त राष्‍ट्र ने की परिक्षण की निंदा : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने आज उत्तर कोरिया की ओर से किए गए मिसाइल परीक्षण की निंदा की है। 
ये भी पढ़ें
ग्वालियर में 'सूखा', शिवराज के मंत्री बोले- मिनरल वाटर भिजवा देंगे