• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nirmala Sitharaman's statement on 5G infrastructure
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (12:17 IST)

सीतारमण बोलीं, भारत की 5G अवसंरचना स्वदेशी, यह पूरी तरह से हमारा उत्पाद

सीतारमण बोलीं, भारत की 5G अवसंरचना स्वदेशी, यह पूरी तरह से हमारा उत्पाद - Nirmala Sitharaman's statement on 5G infrastructure
वॉशिंगटन। भारत ने स्वदेशी स्तर पर विकसित 5जी अवसंरचना शुरू कर दी है और अब वह इसे अन्य देशों के साथ साझा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने देश में जो 5जी सेवा शुरू की है, वह पूरी तरह से अपने दम पर की है। यह पूरी तरह से स्वेदशी तकनीक है और जिसे चाहिए उसे (देश को) हम 5जी दे सकते हैं।
 
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को यह कहा। जॉन हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी (भारत की 5जी प्रौद्योगिकी की) कहानी अभी लोगों तक पहुंची नहीं है।
 
सीतारमण ने कहा कि 5जी कहीं और से नहीं लाई गई बल्कि यह पूरी तरह से हमारा उत्पाद है और इसे अभी भारत के चुनिंदा शहरों में शुरू किया गया है और यह 2024 तक पूरे देश में शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 5जी की बात करें तो हम भारत की उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रेन में नहीं थी पैर रखने की जगह, बोगी पार करने के लिए बन गया स्पाइडरमैन, वायरल हुआ वीडियो