• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. new section of the great wall of china collapses
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (07:58 IST)

भारी बारिश से गिरा चीन की दीवार का नया हिस्सा, जानिए क्या है कारण

great wall of china
लगातार हो रही बारिश की वजह से चीन की दीवार का कुछ हिस्सा ढह गया। ढहे हिस्से का निर्माण 2 साल पहले ही किया गया था। आलोचकों का कहना है कि पीली नदी पर हो रहे निर्माण की वजह से यह हादसा हुआ।
 
चीन सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, यह दीवार 500 साल से यानमेन पास बिना किसी सहारे के खड़ी है। इसकी मरम्मत 2016 में की गई थी।
 
कुछ जानकारों का कहना है कि मरम्मत कराने से दीवार का ढांचा कमजोर हो रहा है। पर्यटन विभाग ने मरम्मत के लिए तैयारी शुरू कर दी है। यह जगह खड़ी चट्‌टान पर स्थित है और कर्मचारियों को इसकी मरम्मत करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खराब मौसम भी काफी परेशान कर रहा है। 
 
कुछ लोगों का कहना है कि इस निर्माण में प्राचिन साम्रगी की तरह दिखने वाली सामग्री इस्तेमाल की गई थी हालांकि अथॉरिटी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि इसमें प्राचिन विधि पर आधारित हाथों से बनाई गई ईटों का उपयोग किया गया था।  
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता का बड़ा हमला, गिरगिट की तरह रंग बदलती हैं ममता, एकमात्र लक्ष्य पीएम बनना