शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal : aircraft of yati airlines crashes
Written By
Last Updated : रविवार, 15 जनवरी 2023 (12:45 IST)

काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान क्रैश, 68 यात्री थे सवार

Nepal
काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान ATR-72 रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा के पास क्रैश हु्ए विमान में 68 यात्रियों समेत 72 लोग सवार थे।
 
नोपाल के पोखरा एयरपोर्ट के पास हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया। पोखरा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।  
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी। 
 
‘रिपब्लिका’ अखबार के अनुसार, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। मीडिया खबरों के अनुसार, दुर्घटना स्थल से अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं।