रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Israel Tour
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (00:13 IST)

मोदी ने इसराइल को दिया यह तोहफा...

मोदी ने इसराइल को दिया यह तोहफा... - Narendra Modi, Israel Tour
तेल अवीव। इसराइल की यात्रा पर गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूसरे दिन इसराइल में रह रहे 4000 भारतीयों को एक नायाब तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही अब दिल्ली-मुंबई-तेल अवीव के बीच विमान सेवा शुरू की जाएगी। मोदी के संबोधन के हाईलाइट्‍स... 
 
* इसराइल में रह रहे भारतीयों की हम दिक्कत दूर करेंगे 
* मैं सबको भारत आने का न्योता देता हूं, आप सब आइए
* मैं इसराइल के प्रधानमंत्री और मेरे दोस्त का मैं ‍दिल से धन्यवाद देता हूं

* 21वीं सदी में भारत और इसराइल साथ मिलकर आगे बढ़ें
* भारत और इसराइल का साथ दूसरी हरित क्रांति में मदद करेगा
* भारतीय समुदाय के जिन लोगों ने अनिवार्य सेना में सेवा की है उन्हें ओसीआई कार्ड मिलेगा 
* भारत सरकार जल्दी ही इसराइल में इंडियन कल्चरल सेंटर खोलेगी 
 
* अब निवेशकों के काम 24 घंटे हो जाएंगे ऐसी व्यवस्था की गई है
* कौशल विकास का काम पहले कई भागों में बंटा हुआ था
* हमने अलग से कौशल विकास मंत्रालय बनाया 
 
* मेरी सरकार ने नौकरी देने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहित कर रही है
* नए लोगों को नौकरी देने वाली कंपनियों को टैक्स में छूट दी गई है
* जहां नई खोज बंद हो जाती है, वहां विकास राह भी खत्म हो जाती है
* इसराइल का नई खोज में काफी योगदान रहेगा 
 
* दुनिया के देशों में 12 सप्ताह से ज्यादा मैटनिटी लिव नहीं मिलती 
* भारत सरकार ने 26 सप्ताह पैड मैटनिटी लिव कर दी गई है
 
* इस साल विश्व का सबसे ज्यादा अन्न उत्पादन का लक्ष्य है
* 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हम कर देंगे 
* किसान की हर मुश्किल को हल करने का काम किया जारहा है
* हर खेत में पानी देने के लिए योजना चलाई जा रही है 
* इसके लिए प्रधानमंत्री सिंचाई विकास योजना को अमल में लाया है 
ये भी पढ़ें
ट्रेन टिकटों पर सेवा शुल्क से मिलेगी छूट