गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (09:20 IST)

मोदी और सुषमा ने की स्वीडन हमले की निंदा

मोदी और सुषमा ने की स्वीडन हमले की निंदा - Narendra Modi,
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में शुक्रवार को हुए ट्रक हमले की निंदा की है। 
 
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम स्टॉकहोम पर हुए हमले की निंदा करते हैं। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में भारत, स्वीडन के साथ मजबूती से खड़ा है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि स्टॉकहोम पर हुए हमले की हम निंदा करते हैं। मैं स्वीडन में भारतीय राजदूत के साथ संपर्क में हूं। हमला भारतीय दूतावास के पास हुआ। हमारे अधिकारी सुरक्षित हैं। 
 
गौरतलब है कि स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में शुक्रवार को एक ट्रक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग इलाके में घुस गया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए थे। (वार्ता)