रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Most expensive Vodka bottle stolen
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (14:09 IST)

चोरी हुई दुनिया की सबसे महंगी वोदका की बोतल

Vodka bottle
कोपनहेगन। शहर के एक बार से दुनिया की सबसे महंगी वोदका की बोतल चोरी हो गई। चोरी की अहम बात यह है कि वोदका की बोतल की कीमत 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह बोतल इसलिए इतनी महंगी है क्योंकि यह 3 किलो सोने और 3 किलो चांदी से बनी है। 
 
RT.com की एक खबर के अनुसार मंगलवार की रात सोने और चांदी से बनी इस बोतल की Vesterbro के कैफे 33 से चोरी हुई। समाचार पत्र The Local के अनुसार वोदका की इस बोतल पर 1912 मॉन्टे कार्लो रैली कार के लेदर स्ट्रैप लगे हैं। इस बोतल का इस्तेमाल टीवी सीरीज 'हाउस ऑफ कार्ड्स' में भी हो चुका है।
 
RT.com को बार के मालिक इंगबर्ग ने कहा कि एक शख्स म्यूजियम में घुसने में कामयाब रहा जब म्यूजियम बंद था। वह दीवार फांदकर यहां पहुंचा था। फेसबुक पर वोदका म्यूजियम ने फोटो रिलीज किए हैं जिसमें चेहरे पर एक मुखौटा लगाए एक शख्स चोरी करता नजर आ रहा है।
 
बार के मालिक का कहना था- 'मैं काफी उदास हूं, वह बोतल बाकी शराब में सबसे बेहतरीन शराब थी। मेरे पास 1200 शराब की बोतलें हैं, उनमें वह सबसे स्पेशल बोतल थी।'