• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Monkey in Japan restaurant
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (09:55 IST)

रेस्तरां जहां खाना परोसता है एक बंदर

monkey
जापान का एक रेस्तरां में लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है क्योंकि एक बंदर यहां आने वालों की खातिरदारी करता है। जापान का कयावुकिया टावर्न रेस्तरां इसी कारण से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रेस्तरां एक मंकी वेटर है जो  इस रेस्तरां में आने वाले लोगों की मेजबानी यही करता है। इसका नाम है फुकी-चान। 
 
फुकी चान बाकायदा वेटर की ड्रेस भी पहनता है। चेक की शर्ट और काली स्कर्ट इसका लिबास है। रेस्तरां में आने वाले ग्राहकों को यह बीयर सर्व करता है, नेपकिन्स देता है। इस दौरान वह रेस्तरां में आए लोगों से मिलता-जुलता भी है। टेबल पर खाने-पीने का सामान सर्व करने का काम फुकी-चान एकदम प्रोफेशनल अंदाज में करता है। 
 
बदले में लोग उसे टिप भी देकर जाते हैं। फुकी चान को देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले वक्त में रेस्तरां में वेटर का काम बंदर बड़ी आसानी से संभाल सकते हैं। सत्रह साल का फुकी चान बड़े सलीके से ग्राहकों की टेबल पर नेपकिन्स रखकर आता है।
 
इसके साथ येत-चान मंकी भी काम करता है। इसके अलावा रेस्तरां में कुछ और भी बंदर उसका साथ देते हैं। लेकिन रेस्तरां में आने वालों का सबसे ज्यादा ध्यान फुकी चान ही खींचता है। पेमेंट के रूप में फुकी चान और बाकी बंदरों को अपना फेवरेट खाना केले खाने को मिलते हैं। इस रेस्तरां में दुनियाभर से लोग आते हैं, ताकि मंकी वेटर का सर्व किया खाना खा सकें। 
 
वैसे तो फुकी चान एलर्ट होकर काम करता है, लेकिन कई बार गलती भी हो जाती है। एक वीडियो में इसके हाथों से मटर की प्लेट गिरते हुई दिखाई दी है। रेस्तरां के मालिक काओरो ओत्सुका के अनुसार, मुझे यह बंदर अपने घर से ज्यादा प्यारे हैं। एक बार जब से इनकी देखभाल करनी शुरू की है, तब से इन्हें जाने देने का मन नहीं करता। ये बहुत ही प्यारे हैं। इस रेस्तरां में पिछले 29 सालों से बंदर काम कर रहे हैं।   
 
ये भी पढ़ें
टेक्सास में बाढ़ से तबाही, क्या बोले ट्रंप...