सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Modi's biography released at the hands of Donald Trump postponed due to Corona Virus
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मार्च 2020 (00:10 IST)

Corona Virus के कारण टला ट्रंप के हाथों मोदी की बायोग्राफी का विमोचन

Corona Virus के कारण टला ट्रंप के हाथों मोदी की बायोग्राफी का विमोचन - Modi's biography released at the hands of Donald Trump postponed due to Corona Virus
नई दिल्ली। दुनियाभर में जारी कोरोना वायरस (Corona Virus) 'कोविड-9' के कहर के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोग्राफी 'नरेंद्र मोदी-हारबिंजर ऑफ प्रॉस्पैरिटी एंड अपोस्टल ऑफ वर्ल्ड पीस' का विमोचन टाल दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसका विमोचन करने वाले थे।

अंतरराष्ट्रीय काउंसिल ऑफ़ जूरिस्ट लंदन के प्रेसीडेंट डॉ. आदीश सी. अग्रवाल और जानी-मानी अमेरिकी लेखिका मिस एलिज़ाबेथ होरान ने यह बायोग्राफी लिखी है। डॉ. अग्रवाल के मुताबिक इस बायोग्राफी की लेखिका और प्रकाशक अमेरिकी होने के कारण इस किताब का विमोचन ट्रंप की ओर से अमेरिका में होना तय किया गया था, जो कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण टाल दिया गया है।

विशेषकर, जापान में बनवाए गए विशेष आकार के पेपर पर छपी इस ग्रंथनुमा पुस्तक का प्रकाशन यूएसए पब्लिकेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन हाउस, न्यूयॉर्क ने किया है। मूल रूप से अंग्रेज़ी में लिखी गई इस पुस्तक का अनुवाद अरबी, डच, फ्रेंच, इंग्लिश, जर्मन, इटालियन, जापानी, मैंड्रियन, रूसी और स्पेनिश जैसी विदेशी भाषाओं के साथ 10 भारतीय भाषाओं में किया गया है।
ये भी पढ़ें
Corona का कहर, राजस्थान में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन