रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. miss iraq takes selfie with miss israel
Written By
Last Modified: रविवार, 17 दिसंबर 2017 (08:57 IST)

मिस इराक को महंगी पड़ी मिस इसराइल संग सेल्फी, छोड़ना पड़ा देश

मिस इराक को महंगी पड़ी मिस इसराइल संग सेल्फी, छोड़ना पड़ा देश - miss iraq takes selfie with miss israel
मिस इसराइल के साथ सेल्‍फी लेना मिस इराक सारा इदान को खासा महंगा पड़ गया। देखते ही देखते यह सेल्‍फी सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई। इसके बाद सारा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी। इसके चलते सारा के परिवार को देश छोड़ना पड़ा।
 
इदान ने 14 नवंबर को मिस इसराइल अदार गेंडल्‍समैन के साथ मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सेल्‍फी ली थी। फोटो को शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा था, 'मिस इराक और मिस इसराइल की ओर से शांति व प्रेम।' गेंडल्‍समैन ने भी इस तस्‍वीर को अपने अकाउंट से शेयर किया था। यह फोटो मिडिल ईस्‍ट में सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गई।
 
इदान और उनका परिवार अब अमेरिका में रह रहा है। इदान ने बताया कि उन्‍हें धमकी दी गई कि वह इस तस्‍वीर को हटाए नहीं तो वह उनका ताज छीन लेंगे और वे उन्‍हें जान से मार देंगे। वहीं गेंडल्‍समैन ने बताया कि उन्‍होंने फोटो इसलिए डाली थी ताकि लोगों को संदेश जाए कि सभी साथ रह सकते हैं, आखिरकार वे दोनों हैं तो इंसान ही।
 
उल्लेखनीय है कि इसराइल और इराक के संबंध तनावपूर्ण है। दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंध भी नहीं है। इराक ने इजरायल को एक देश के रूप में मान्‍यता नहीं दी है। 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में बेचता था उत्तर कोरिया के हथियार, पुलिस ने कसा शिकंजा