बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. maryam nawaz attacks imran khan
Written By

क्यों नहीं उठाया था नरेन्द्र मोदी ने इमरान का फोन

क्यों नहीं उठाया था नरेन्द्र मोदी ने इमरान का फोन - maryam nawaz attacks imran khan
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पुत्री एवं पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर करारा प्रहार करते हुए उन्हें ‘चयनित, असमर्थ’ प्रधानमंत्री करार दिया है।
 
सुश्री मरियम ने पाकिस्तान के 28 मई 1998 को किए गए परमाणु परीक्षण दिवस ‘यूम-ए-तकबीर’ के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए खान को घेरने की कोशिश की। मरियम के साथ-साथ हमजा शाहबाज ने भी इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बनाने के लिए पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ की सराहना की।
  
सुश्री मरियम ने खान पर हमला बोलते हुए कहा कि आप (खान) संस्थानों के पीछे ना छिपें। यदि आज नवाज जेल से बाहर होते तो यह (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी) सरकार भी नहीं होती।
 
उन्होंने कहा कि उनके (खान के) सभी साक्षात्कार और भाषण नवाज शरीफ पर केंद्रित होते हैं। उन्होंने खान को अन्य मामलों पर भी ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। सुश्री मरियम ने कहा कि आप चयनित नेता हो सकते हैं, लेकिन आप पाकिस्तान के प्रधान ‘अक्षम’ मंत्री हैं। आप जागिए और देश तथा इसके लोगों की सेवा कीजिए।
सुश्री मरियम ने खान के भारत के साथ संबंधों पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब फरवरी में दोनों देशों के बीच हवाई हमले जारी थे तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खान का फोन तक नहीं उठाया था।
 
उन्होंने कहा कि यह वही मोदी हैं जो नवाज शरीफ के कार्यकाल में पाकिस्तान आए थे। आपके फोन कॉल को क्यों नहीं लोग उठाते हैं? क्यों लोग आपसे बात नहीं करते हैं? क्योंकि आपने सत्ता में अपना रास्ता भुला दिया है। आप कठपुतली हैं, आप किसी के निर्देश पर नाचते हैं। यही वजह है कि कोई भी देश आपका सम्मान नही करता है। 
ये भी पढ़ें
मोदी नेहरू, राजीव गांधी की तरह करिश्माई नेता : रजनीकांत