• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Manila police campaign, criminal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (18:39 IST)

मनीला पुलिस के अभियान में 26 अपराधी ढेर

मनीला पुलिस के अभियान में 26 अपराधी ढेर - Manila police campaign, criminal
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में अपराधियों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए गए जबर्दस्त अभियान में बुधवार रात पुलिस ने कम से कम 26 अपराधियों को मार गिराया। इस हफ्ते पुलिस का अपराधियों के खिलाफ यह दूसरा बड़ा अभियान है।
     
मनीला पुलिस के प्रवक्ता कर्नल एरविन मारगारिजो ने इस अभियान की जानकारी देते हुए आज कहा कि यह बुधवार रात को शुरू किया गया था और यह एक समय का बड़ा अभियान है और इन अपराधियों को मरना ही था, क्योंकि उन्होंने पुलिस के सामने हथियार डालने के बजाए उन पर हमला करने का रास्ता चुना। 
 
पुलिस का यह अभियान केवल मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ही नहीं है बल्कि अन्य अपराधियों के लिए भी है जो चोरी, डकैती और दूसरे अपराधों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये अपराधी पुलिस कार्रवाई का विरोध करेंगे और आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो उन्हें कोई नहीं बचा सकता है।
   
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जून में सत्ता संभालने के बाद राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेरते ने कहा था  कि देश से मादक पदार्थ तस्करों और अपराधियों को मुक्त करने के लिए जोरदार अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने पुलिस को इस तरह के अभियानों को करने की पूरी छूट दे रखी है।
   
कर्नल मारगारिजो ने बताया कि इस हफ्ते के शुरू में बुआलाकन में 32 अपराधियों को ढेर किया गया था और अब रोजाना 32 अपराधियों को ढेर करने का लक्ष्य रखा गया है।
 
मनीला पुलिस के इस तरह के अभियानों की मानवाधिकार संगठनों ने कड़ी आलोचना शुरू कर दी है लेकिन राष्ट्रपति ने यहां तक कह दिया कि अगर मानवाधिकार कार्यकर्ता पुलिस अभियान की राह में अड़चन बनें तो उन्हें भी गोली मार देनी चाहिए। इस बयान की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने जोरदार आलोचना करते हुए कहा है कि इससे मानवाधिकार कार्यकर्ता भीषण खतरे में हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
त्रिपुरा में 5 बांग्‍लादेशी नागरिक गिरफ्तार