गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Managua
Written By
Last Modified: मानागुआ (निकारागुआ , शुक्रवार, 19 मई 2017 (10:08 IST)

रूसी उपग्रह स्टेशन जासूसी के लिए नहीं है : निकारागुआ

रूसी उपग्रह स्टेशन जासूसी के लिए नहीं है : निकारागुआ - Managua
मानागुआ (निकारागुआ)। निकारागुआ ने इस बात से इंकार किया है कि हाल ही में रूस द्वारा दिए गए भूमि स्थित उपग्रह स्टेशन का मकसद क्षेत्र या अमेरिका में जासूसी करना है।
 
निकारागुआ की सरकारी दूरसंचार कंपनी के निदेशक ओरलैंडो कैस्टिलो का कहना है कि ग्लोनास के नामक इस स्टेशन का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी, प्राकृतिक आपदाओं, ग्लोबल वॉर्मिंग और अन्य समस्याओं से निपटने में मदद करना है।
 
कैस्टिलो ने बुधवार को कहा कि यह किसी के खिलाफ जासूसी करने के लिए नहीं है। यह स्टेशन निकारागुआ की राजधानी मानागुआ के दक्षिण में स्थित है। रूस और निकारागुआ के बीच संबंधों, खासकर सैन्य सहयोग ने अमेरिका को चिंता में डाल दिया है। निकारागुआ को उसके सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया के तहत मॉस्को से पिछले साल 50 टी-72 टैंक मिले थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जीएसटी से क्या होगा सस्ता, किन वस्तुओं के बढ़ेंगे दाम...