शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Lu Xiaobo
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2017 (16:14 IST)

चीन में जेल में बंद कैंसर पीड़ित नोबेल पुरस्कार विजेता ल्यू शियाबो रिहा

China
बीजिंग। चीन में जेल में बंद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ल्यू शियाबो को इलाज के लिए पेरोल पर रिहा कर दिया गया है। उनके वकील ने सोमवार को बताया कि पिछले महीने ही पता चला था कि वे लिवर कैंसर से पीड़ित हैं और यह रोग अंतिम चरण में है।

ल्यू के वकील मो शाओपिंग ने एएफपी को बताया कि 23 मई को उनके कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था जिसके कुछ दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। मो ने कहा कि अब उनका पूर्वोत्तर के लियाओनिंग प्रांत के शेनयांग स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है। अभी उनकी कोई खास योजनाएं नहीं हैं। फिलहाल तो उनका इलाज चल रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश के आदिवासी गांव में 15 लोगों की मौत