• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim Jong Un to meet moon on Border
Written By
Last Modified: सोल , गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (11:25 IST)

सीमा पर जेई मून से मिलेंगे किम जोंग उन

सीमा पर जेई मून से मिलेंगे किम जोंग उन - Kim Jong Un to meet moon on Border
सोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ - इन के बीच शुक्रवार को शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दोनों नेता कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करने वाली सैन्य सीमा रेखा पर मुलाकात करेंगे।
 
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति सचिवालय के प्रमुख इम जोंग - सीओक ने बताया कि कोरियाई प्रायद्वीप के बीच सीमा रेखा का निर्धारण करने वाली जगह पर मून अपने अतिथि का स्वागत करेंगे।
 
अगर किम इस सीमा रेखा को पार करते हैं तो 65 साल पहले खत्म हुए कोरियाई युद्ध के बाद दक्षिण कोरिया में कदम रखने वाले वह उत्तर कोरिया के पहले शीर्ष नेता होंगे।
 
वर्ष 2000 और 2007 में प्योंगयांग में शिखर सम्मेलन के बाद इस तरह की यह तीसरी बैठक होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एवं किम के बीच बहुप्रतीक्षित मुलाकात से पहले कोरियाई प्रायद्वीप में राजनयिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं।
 
बहरहाल इस दौरान उत्तर कोरिया का परमाणु जखीरा दोनों नेताओं के बीच मुख्य एजेंडा होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में दूध के टैंकर से टकराई स्कूल वैन, एक की मौत, 17 घायल