शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim Jong Un, Ree Sol, Photographer, South Korea Tour
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 मई 2018 (10:37 IST)

अपनी ही पत्‍नी का फोटो खींच रहे फोटोग्राफर को तानाशाह किम जोंग ने दिया धक्‍का

Kim Jong Un
अपने सनकी मिजाज के लिए दुनियाभर में पहचाने जाने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर अपने मिजाज को जाहिर कराया, ज‍ब उन्‍होंने दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान अपनी पत्‍नी री सोल का फोटो ले रहे एक फोटोग्राफर को धक्‍का दे दिया।


खबरों के मुताबिक, अपनी विदेश यात्रा के दौरान तानाशाह किम जोंग ने जब दक्षिण कोरिया में प्रवेश किया तो उनके साथ उनकी पत्‍नी री सोल भी थीं। इसी दौरान असैन्‍य क्षेत्र में स्थित पीस हाउस में ज‍ब दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सूक और री सोल आगे बढ़े तो एक फोटोग्राफर ने उनका फोटो लेने का प्रयास किया, लेकिन किम जोंग ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए फोटोग्राफर को धक्‍का दे दिया।

तानाशाह किम की इस हरकत का एक वीडियो भी यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसे 4 दिन के भीतर करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं। दक्षिण कोरियाई राष्‍ट्रपति मून जे और किम जोंग सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में मिले थे। 1950-1953 का कोरियाई युद्ध समाप्‍त होने के बाद दक्षिण कोरिया क्षेत्र में कदम रखने वाले किम जोंग पहले उत्‍तर कोरियाई नेता हैं।