बिलावल भुट्टो बोले- भारत से पूरा कश्मीर छीन लेंगे...
इस्लामाबाद। वर्तमान में पाकिस्तान की सत्ता से बाहर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी कश्मीर का राग छेड़ दिया है। बिलावल ने कहा है कि उनकी पार्टी भारत से पूरा कश्मीर हासिल करेगी।
भारत ने पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी की इस टिप्पणी को ‘हकीकत से कोसों दूर’ बताया है कि उनकी पार्टी समूचे कश्मीर को इससे वापस लेगी। भारत ने यह भी कहा है कि देश की अखंडता और एकता ‘मोलभाव करने लायक नहीं’ है।
उल्लेखनीय है कि बिलावल की मां दिवंगत बेनजीर भुट्टो ने भी भारत के साथ 1000 साल तक युद्ध करने की बात अपने जीवनकाल में कही थी। हालांकि यह अलग बात है कि सत्ता में आने के बाद उनके भी सुर बदल गए थे।
बिलावल ने शनिवार को पंजाब क्षेत्र मुल्तान में पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली में यह बात कही। बिलावल ने कहा कि मैं कश्मीर वापस लूंगा, पूरा का पूरा और मैं इसका एक इंच भी नहीं छोडूंगा, क्योंकि बाकी सूबों की तरह यह भी पाकिस्तान का है। जब बिलावल ये भाषण दे रहे थे तो पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और राजा परवेज अशरफ भी उनके साथ थे।
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल ने इस अवसर पर यह घोषणा की कि वे देश में 2018 में होने वाला चुनाव लड़ेंगे। 26 साल के बिलावल को देश की अगली पीढ़ी के नेता के तौर पर माना जाता है। हालांकि उनकी पार्टी आधिकारिक तौर पर भारत के साथ अच्छे रिश्तों की हिमायती रही है।