रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kartarpur Corridor proposal case
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (09:50 IST)

पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारा प्रस्ताव का मसौदा भारत के साथ किया साझा

Kartarpur Corridor proposal
लाहौर। पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि उसने करतारपुर गलियारा समझौते का मसौदा भारत के साथ साझा किया है। उसने भारत को इस्लामाबाद आकर मसौदे को अंतिम रूप देने का न्योता भी दिया है।


प्रस्तावित मसौदे के तहत भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को नरोवाल स्थित दरबार साहिब करतारपुर गुरुद्वारा जाने की सुविधा दी जाएगी। यह गुरुद्वारा भारतीय सीमा में गुरदासपुर से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान में स्थित है।

पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक बयान में कहा कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के माध्यम से प्रस्ताव का मसौदा भारत को सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से इन राज्यों में बढ़ सकती है ठंड