• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Joe Biden wins Puerto Rico Primary Election
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2020 (09:07 IST)

जो बाइडेन ने पुएर्तो रिको प्राइमरी चुनाव जीता

जो बाइडेन ने पुएर्तो रिको प्राइमरी चुनाव जीता - Joe Biden wins Puerto Rico Primary Election
वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने पुएर्तो रिको में पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीत लिया है।
 
प्राइमरी चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली सीढ़ी है। विभिन्न राज्यों में प्राइमरी चुनाव के जरिए पार्टियां अपने प्रबल दावेदार का पता लगाती हैं।
 
बाइडेन का मुकाबला 7 अन्य उम्मीदवारों से था, लेकिन सभी ने खुद को पहले ही इस दौड़ से बाहर कर लिया है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के यह प्राइमरी चुनाव मार्च में होने थे, लेकिन कोरोनावायरस के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था और यह रविवार को हुए।
 
पुएर्तो रिको के निवासी अमेरिकी नागरिक होते हैं लेकिन वे आम चुनाव में मतदान नहीं कर सकते। हालांकि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दल अपने-अपने राजनीतिक सम्मेलनों में इस क्षेत्र से डेलीगेट्स को आमंत्रित करते हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नवंबर में होने हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीनगर। अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर