शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel Hezbollah war : Why israel gets angry on france
Last Updated : रविवार, 6 अक्टूबर 2024 (10:56 IST)

हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए इजराइल के हमले जारी, फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति पर क्यों भड़के नेतन्याहू?

हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए इजराइल के हमले जारी, फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति पर क्यों भड़के नेतन्याहू? - Israel Hezbollah war : Why israel gets angry on france
Israel Hezbollah war : हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए इजराइल लगातार लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले कर रहा है। हमलों में अब तक 1400 लेबनानी नागरिक मारे जा चुके हैं। इस बीच फ्रांस द्वारा इजराइल को हथियार देने पर लगे प्रतिबंध से इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भड़क उठे। ALSO READ: ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले, मिसाइल से जवाब दिया, इजराइल का खात्मा करेंगे
 
5 अक्टूबर को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि इजराइल को गाजा में लड़ाई के लिए हथियार भेजने पर रोक लगनी चाहिए। फिर इसके बाद समस्या का हल निकालना चाहिए। इस पर नेतन्याहू ने वीडियो जारी कर उन्हें जमकर लताड़ा। 
 
नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल आतंक फैलाने वाले हिजबुल्लाह जैसी ताकतों से लड़ रहा है। सभी सभ्य देशों को इजराइल के पक्ष में मजबूती से खड़ा होना चाहिए। लेकिन राष्ट्रपति मैक्रों और अन्य पश्चिमी नेता इजराइल को हथियार देने पर रोक की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें शर्म आनी चाहिए।
 
इस पर राष्‍ट्रपति मैक्रों के ऑफिस ने कहा कि फ्रांस इजराइल का पक्का दोस्त है। वह इजराइल की सुरक्षा का समर्थन करते हैं। अगर ईरान या उसके समर्थक इजराइल पर हमला करते हैं, तो फ्रांस हमेशा इजराइल के साथ खड़ा रहेगा।

440 हिजबुल्लाह लड़ाके ढेर : इजराइली डिफेंस फोर्स के अनुसार, 30 सितंबर को लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद से उन्होंने अब तक 440 हिजबुल्लाह सदस्यों को मार गिराया है। हिजबुल्लाह के कई कमांड सेंटर्स, हथियार डिपो, सुरंगों और ठिकानों को तबाह कर दिया गया है।

गाजा में मस्जिद पर हमला : मध्य गाजा में एक मस्जिद पर इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। मस्जिद का इस्तेमाल विस्थापित लोगों को रखने के लिए किया जा रहा था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
6000 मीटर की ऊंचाई पर फंसे विदेशी पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकाला, 3 दिन तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन