• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel
Written By
Last Updated :गाजा सिटी , सोमवार, 22 अगस्त 2016 (12:47 IST)

हमले के बाद इसराइल ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना

हमले के बाद इसराइल ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना - Israel
गाजा सिटी (फिलिस्तीनी क्षेत्र)। फिलिस्तीनी बस्ती की ओर से दागा गया रॉकेट इसराइली शहर स्डेरोट में गिरने के बाद इसराइल ने गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई मार्ग से और टैंक के जरिए हमला बोला। इस हमले में 4 लोग घायल हो गए।
 
पुलिस ने कहा कि रॉकेट स्डेरोट में सड़क पर स्थित 2 इमारतों के बीच जाकर लगा। यह गाजा से 4 किलोमीटर की दूरी पर है। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। सेना के प्रवक्ता पीटर लर्नर ने कहा कि इसराइली बलों ने रविवार को उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनियन इस्लामिस्ट आंदोलन के ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की।
 
लर्नर ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी से किए गए रॉकेट हमले के जवाब में इसराइली वायुसेना और टैंकों ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के दो ठिकानों को निशाना बनाया।फिलिस्तीनी स्वास्थ्य एवं रक्षा सूत्रों ने कहा कि इसराइली हमले में 2 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुरक्षाकर्मियों पर सवार शिवराज, मजाक बने...