बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2016 (12:57 IST)

सुरक्षाकर्मियों पर सवार शिवराज, मजाक बने...

सुरक्षाकर्मियों पर सवार शिवराज, मजाक बने... - Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
भोपाल। मध्यप्रदेश के कई इलाके पिछले कुछ समय से भीषण बाढ़ की चपेट में है। राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। रीवा, सतना, पन्ना और इनके आसपास के क्षेत्र बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हैं। राज्य के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा भी किया और जमीनी भी। ... लेकिन, एक समय ऐसा भी आया जब मुख्‍यमंत्री स्वयं 'बाढ़ पीड़ित' बन गए। बाढ़ पीड़ित मुख्‍यमंत्री को कोई तकलीफ न हो सुर‍क्षाकर्मियों ने उन्हें गोद में उठा लिया। 
मुख्‍यमंत्री ने ट्‍वीट किया है मैं, मेरी टीम, राज्य सरकार का हर अधिकारी और कर्मचारी बाढ़ पीड़ितों को किसी भी परिस्थिति से निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। दूसरी ओर सुरक्षाकर्मियों पर सवार मुख्‍यमंत्री चौहान का फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने मुख्‍यमंत्री पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि राज्य में बाढ़ से अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
एक ट्‍वीट में लिखा गया है कि बाढ़ पीड़तों के प्राण लेने आए यमराज जब ओवरस्पीड भैंसे से नीचे गिर गए तो स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए। इस ट्‍वीट में मुख्‍यमंत्री को गोदी में उठाए सुरक्षाकर्मियों के साथ ही एक भैंसे का चित्र भी लगाया गया है। 
एक अन्य ट्‍वीट में लिखा गया है कि 'गणपति विसर्जन का अभ्यास करते प्रदेश के 'ठुल्ले'। इस फोटो को देखते ही गणपति विसर्जन के दृश्य स्वाभाविक रूप से आंखों के सामने तैर जाते हैं क्योंकि कुछ इसी तरह श्रद्धालु विसर्जन के समय गणपति को उठाते हैं। 
 
शिवराज का मजाक उड़ाते हुए कई और भी ट्‍वीट किए गए हैं। एक ट्‍वीट में लिखा गया है कि 'देखते ही लाइक करें व RT (आरती) करें मध्यप्रदेश की नदी में से मिली शिवराजसिंह चौहान जी की दुर्लभ विशाल मूर्ति। 
एक अन्य ट्‍वीट तो मीना कुमारी की फिल्म पाकीजा की याद दिलाता है, जिसमें कहा गया है-  आपके पैर देखे बड़े हसीन हैं, इन्हें जमीन पर मत उठाइएगा, मैले हो जाएंगे। इसी तरह के कुछ और भी ट्‍वीट किए गए हैं, जो सीधे-सीधे मुख्‍यमंत्री पर कटाक्ष हैं।
 
हालांकि सोशल मीडिया पर मजाक बनता देख मुख्‍यमंत्री के ट्‍विटर एकाउंट पर एक फोटो अपलोड किया गया है, जिसमें मुख्‍यमंत्री नंगे पैर कीचड़ में चलते हुए दिखाए गए हैं। 
ये भी पढ़ें
मोदी ने अफगान के 'दारल अमन पैलेस' का भारत से ही किया उद्घाटन