रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS
Written By
Last Updated :रक्‍का। , बुधवार, 30 दिसंबर 2015 (14:16 IST)

ISIS महिला ब्रिगेड की करतूत, पढ़कर सिहर जाएंगे...

ISIS महिला ब्रिगेड की करतूत, पढ़कर सिहर जाएंगे... - ISIS
कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने बर्बरता की सभी हदें पार कर दी हैं। ताजा मामले में इसकी महिला ब्रिगेड बहुत ही खौफनाक कारनामे को अंजाम दिया है। ब्रिगेड ने एक मां का शरीर इसलिए क्ष‍त-विक्षत कर दिया क्‍योंकि वह अपने बेटे को स्‍तनपान करा रही थी।
निर्दोष महिला ने अपने बेटे को अपने बुर्के के नीचे छिपा रखा था। मगर, अल-खांसा ब्रिगेड की महिला सदस्‍यों ने देख लिया कि महिला बुर्के के अंदर बच्‍चे को छिपाकर अपना दूध पिला रही थी। इसके बाद उन्‍होंने उस मां को बेरहमी से मार डाला। 
 
सीरिया के रक्‍का में रहने वाली आइशा अब दक्षिणी तुर्की में रहती हैं। उन्‍होंने बताया कि आईएस की महिला सदस्‍य ने मां से बच्‍चे को लिया और दूसरी सदस्‍य के हवाले कर दिया। इसके बाद उसने बच्‍चे की मां की हत्‍या कर दी।
इसलिए करती है महिला ब्रिगेड बर्बरता... पढ़ें अगले पेज पर...
 

खौफनाक बात यह है कि आईएस का समर्थन करने वाली सोशल मीडिया साइट्स में बताया गया है कि महिला के मरने से पहले उसके अंग क्षत-विक्षत किए गए थे। अल-खांसा एक स्‍पेशल ब्रिगेड है, जिसे आतंकी संगठन के कट्टर विचारों को लागू कराने के लिए बनाया गया है।
 
यह महिला ब्रिगेड इस्‍लामिक नियमों का उल्‍लंघन करने वाली महिलाओं को पकड़कर सजा देती है और लड़कियों को सेक्‍स स्‍लेव बनने के लिए मजबूर करती है। माना जा रहा है कि इस ब्रिगेड में कम से कम 60 ब्रिटिश महिलाएं बतौर सदस्‍य शामिल हैं।