सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS Iran President
Written By
Last Modified: तेहरान , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (21:16 IST)

ईरान ने आईएस पर फतह का ऐलान किया

IS
तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह पर फतह का आज ऐलान कर दिया। अब जिहादी कुछ गिनेचुने इलाकों तक सीमित रह गए हैं।
 
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का ईरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुख्य समर्थक हैं। उसने सीरिया और इराक में आईएस से जमीनी लड़ाई के लिए सैन्य सलाहकारों और हजारों की संख्या में स्वैच्छिक लड़ाकों को भेजा है।
 
टेलीविजन पर भाषण में रुहानी ने ‘इस्लाम के सभी लड़ाकों’, सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी और इराक तथा सीरिया के सशस्त्र बलों का इस समूह का खात्मा करने के लिए शुक्रिया अदा किया।
 
उन्होंने ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्डस और इसकी विदेशी शाखा क्वाद्स फोर्स को इस महान विजय के लिए बधाई दी। आईएस के जिहादी अब ईरान और सीरिया के गिनेचुने इलाके में ही सीमित रह गए हैं। (भाषा)