गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan third wife prediction
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (14:15 IST)

इमरान खान की तीसरी बीवी ने 3 साल पहले ही कर दी थी उनके पीएम बनने की भविष्यवाणी...

इमरान खान की तीसरी बीवी ने 3 साल पहले ही कर दी थी उनके पीएम बनने की भविष्यवाणी... - Imran Khan third wife prediction
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान 22 साल के कड़े संघर्ष के बाद अब के पाकिस्तान सियासी कप्तान बनने की राह पर हैं। लेकिन, उनके इस सफर और मंजिल के बारे में पहले ही भविष्यवाणी की जा चुकी थी और आपको जान कर हैरानी होगी कि इमरान खान के पीएम पद की कुर्सी पर बैठने का सपना सच होने की बात उनकी तीसरी बीवी 3 साल पहले ही बोल चुकी हैं।
 
दरअसल रेहम खान से तलाक के बाद इमरान ने फरवरी 2018 में बुशरा मानेका से तीसरी शादी की थी और उल्लेखनीय है इमरान खान ने जिनसे तीसरी शादी की है वह कोई और नहीं बल्कि उनकी पीर (आध्यात्मिक गुरु) हैं। 
 
क्या थी भविष्यवाणी : पाकिस्तान के कैपिटल टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक बुशरा ने ही इमरान को बताया था कि यदि वे तीसरी शादी करते हैं तो ही वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे। सूत्रों की मानें तो इमरान राजनीति से लेकर निजी जीवन तक के फैसले बुशरा की सलाह पर ही लेते हैं। 
 
इमरान खान की बुशरा से पहली मुलाकात 2015 में हुई थी जब वह किसी सीट पर अपने उम्मीदवार की जीत के बारे में सवाल करने पहुंचे थे। उस वक्त बुशरा ने कहा था कि पीटीआई उम्मीवार की जीत होगी और नतीजे भी उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक ही आए थे। 
 
इसके बाद से ही इमरान और बुशरा की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा। जब बुशरा मानेका ने इमरान को प्रधानमंत्री बनने के लिए तीसरी शादी की बात कही थी, तब किसी को इस बात अहसास भी नहीं था कि खान बुशरा से ही तीसरा निकाह कर लेंगे। 
 
गौरतलब है कि इमरान के यूं तो कई महिलाओं से करीबी संबंध रह चुके हैं, लेकिन उनकी पहली शादी जेमिमा गोल्ड स्मिथ से हुई थी। इसके बाद उन्होंने दूसरा विवाह रेहम खान से किया था, जिनकी हालिया प्रकाशित किताब में इमरान पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।