गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जनवरी 2015 (14:30 IST)

रेहाम की खूबसूरती पर 'बोल्ड' हो गए इमरान खान

रेहाम की खूबसूरती पर 'बोल्ड' हो गए इमरान खान - Imran Khan
इस्लामाबाद/लंदन। पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाली टीम के कप्तान और अब राजनीतिक नेता इमरान खान ने आज संकेत दिए हैं कि वह फिर से निकाह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं शादी करने जा रहा हूं और ऐसा करना कोई जुर्म तो नहीं। 
गौरतलब है कि इमरान ने कुछ ही दिन पहले बीबीसी की एंकर रेहाम खान के साथ अपने निकाह की खबरों के बारे में कहा था कि उन्हें बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
 
लंदन से आज वापस लौटे 62 वर्षीय इमरान ने इस्लामाबाद में कहा, ‘निकाह कोई गुनाह नहीं है, लेकिन जब पहले निकाह से आपके बच्चे हों, तब वहीं पहली प्राथमिकता होते हैं।’ 
 
सच्चाई तो यह है कि इमरान अपने निकाह के बारे में दोनों बेटों से बातचीत करने गए थे। उनके दोनों बेटे पूर्व पत्नी जमीमा गोल्डस्मिथ के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि नए सिरे से जिन्दगी शुरू करने की योजना के बारे में बेटों को बताना बहुत जरूरी था।
 
इमरान ने कहा, ‘पहले वे तलाक से प्रभावित हुए और अब दोबारा होने वाले निकाह से। 10 साल तक मैंने दोबारा निकाह के बारे में सोचा ही नहीं क्योंकि मैं अपने बच्चों को तकलीफ नहीं पहुंचाना चाहता था।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘जब तक मैं अपने बच्चों से बात न कर लूं, निकाह के बारे में कोई बयान नहीं देना चाहता। मुझे बच्चों से मिलने का मौका मिला.. मैं इस सप्ताह आपको गुड न्यूज दूंगा।’ इससे पहले हीथ्रो हवाईअड्डे पर इमरान ने कहा था कि वह अपने निकाह के बारे में ‘खुशखबरी’ बांटने पाकिस्तान जा रहे हैं।
 
उन्होंने कल रात पाकिस्तानी पत्रकारों से कहा, ‘मैं अपने निकाह के बारे में खुशखबरी देश के साथ बांटने पाकिस्तान जा रहा हूं। मेरे पास छुपाने को कुछ भी नहीं है।’ 
 
कौन है रेहाम खान : इमरान के संपर्क में रेहाम खान तब आई जब तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का आंदोलन शुरू हुआ। यह आंदोलन नवाज सरकार के खिलाफ लंबे सार्वजनिक प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ था और कई दिनों तक चला था।

 
दुनिया यह जानना चाहती है कि इमरान की नई दुल्हन कौन है? खूबसूरत चेहरे वाली रेहाम पर बीबीसी पर मौसम का हाल बताया करती थी। बाद में उसने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और फिलहाल वे 'डॉन न्यूज' से जुड़ी हुई हैं। 
41 बरस की हैं रेहाम : इमरान की तरह रेहाम भी बाल-बच्चेदार है और उम्र के 41वें पड़ाव पर हैं। वह तीन बच्चों की मां है और उनका भी अपने डॉक्टर पति के साथ तलाक हो चुका है। रेहाम का जन्म लीबिया में हुआ लेकिन बाद में वह लंदन चली गई और बीबीसी से जुड़ गईं। 
 
इमरान और 21 साल की कैमेस्ट्री : यह एक संयोग ही है कि इमरान दोबारा जब निकाह करने जा रहे हैं तो उनकी होने वाली बेगम उनसे 21 बरस छोटी है। जब इमरान ने जमीमा से निकाह किया था, तब उनकी उम्र 42 साल थी और उन्होंने अपनी उम्र से 21 बरस छोटी जमीमा से शादी की थी। 
 
62 साल की उम्र में इश्क कर बैठे इमरान : 62 साल की उम्र में किसी से इश्क हो जाए, यह शीर्ष राजनेताओं के लिए कोई नई बात नहीं है। अब आप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को ही ले लीजिए। उन्होंने गत सप्ताह ही ऐलाना किया था कि वे भी किसी से प्यार कर बैठे हैं... 
 
बेनजीर के साथ भी जुड़ा था इमरान का नाम : यूं देखा जाए तो अपने वक्त में पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान का नाम भी कई लड़कियों से जुड़ा। इनमें पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्‍टो भी शामिल हैं। इमरान जब ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने गए थे, तब उनकी आंखे बेनजीर से चार हो गई थीं।
 
मां के इनकार के कारण नहीं हुआ निकाह : इमरान और बेनजीर के इश्क के चर्चे जब पाकिस्तान में इमरान की मां त‍क पहुंचे तो वे खफा हो गईं। जब इमरान ने बेनजीर से निकाह का प्रस्ताव मां के सामने रखा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। इमरान अपनी मां से बहुत प्यार करते थे और मां के इनकार के बाद वे फिर बेनजीर से नहीं मिले। इमरान की मां की मौत कैंसर से हुई और अपनी मां की याद में उन्होंने कैंसर अस्पताल बनाया।
 
सीता की बेटी के भी पिता है इमरान : हालांकि इससे पहले इमरान का नाम सीता व्हाइट नामक युवती से भी जुड़ा। इमरान और सीता की एक बेटी है। सीता ने यह दावा किया कि उनकी बेटी के पिता इमरान ही हैं। मामला अदालत तक पहुंचा और वहां पर इमरान ने बेहिचक स्वीकार कर लिया कि वे ही सीता की बेटी के पिता हैं। 
 
इमरान का नाम जीनत अमान के साथ भी जुड़ा : अपने वक्त में बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री जीनत अमान के साथ भी इमरान का चक्कर चलने की बात सार्वजनिक हुई। यह बात और है कि बाद में जीनत ने मजहर के साथ निकाह कर लिया। (वेबदुनिया/भाषा)