• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. If 'divorce' is not given, then by being 'nude'...
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (12:58 IST)

'तलाक’ नहीं दिया तो ‘न्यूड’ होकर... पत्‍नी ने दी ये धमकी, पति को करना पड़ा ये काम!

'तलाक’ नहीं दिया तो ‘न्यूड’ होकर... पत्‍नी ने दी ये धमकी, पति को करना पड़ा ये काम! - If 'divorce' is not given, then by being 'nude'...
कोई तलाक नहीं लेना चाहता तो कोई तलाक के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। दुनिया में तलाक के लिए कई अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं।

लेकिन सऊदी अरब में जो मामला आया है वो बेहद दिलचस्‍प है। यहां एक महिला ने अपने पति से तलाक मांगा। जब उसके पति ने इनकार कर दिया तो महिला ने धमकी तक दे डाली। महिला ने अपने पति से कहा कि तलाक दे दो नहीं तो मैं न्यूड होकर सड़क पर निकल जाऊंगी।

दरअसल, यह घटना सऊदी अरब के एक शहर की है। गल्फ न्यूज ने स्थानीय स्रोतों के हवाले से बताया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, फिर यह कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि तलाक की भी नौबत आ गई। पति तलाक के लिए राजी नहीं हुआ तो महिला ने दूसरा तरीका अपनाया। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि तलाक की नौबत दोनों के बीच किन वजहों से आई।

बताया गया कि महिला ने अपने पति को धमकाया कि अगर वह तलाक के लिए राजी नहीं होगा तो वह सड़कों पर न्यूड होकर घूमेगी। यह सुनकर पति की हालत खराब हो गई। उसने अपनी पत्नी को बहुत मनाया, लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार उसे तलाक देना पड़ा।

हालांकि बाद में बाद पति शरिया कोर्ट भी गया और उसने कोर्ट में केस दायर करते हुए तलाक रद्द करने की अर्जी दायर की।

पति ने कोर्ट में कहा कि यह तलाक उसकी इच्छा के विरुद्ध था, उसने तलाक की पूरी कहानी कोर्ट में सुनाई, लेकिन वहां उसका काम नहीं बन पाया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी अरब में हाल ही में तलाक के मामलों में भारी बढ़त देखी गई है। वहां हर घंटे तलाक के सात मामले सामने आते हैं। लेकिन तलाक का यह मामला सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें
Corona vaccine: ऑस्ट्रेलिया ने चौथे डोज को दी मंजूरी, 4 अप्रैल से होगी शुरुआत