शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Heavy snowfall in Balochistan
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2019 (10:38 IST)

बलूचिस्तान में भारी बर्फबारी, 10 की मौत, घर बह जाने से सैकड़ों लोग हुए बेघर

बलूचिस्तान में भारी बर्फबारी, 10 की मौत, घर बह जाने से सैकड़ों लोग हुए बेघर - Heavy snowfall in Balochistan
क्वेटाब। लूचिस्तान प्रांत के विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश से करीब 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं पाकिस्तानी सेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए वहां फंसे 1500 परिवारों को बाहर निकाला है। बचाव अधिकारी ने बताया कि बारिश और बर्फबारी के कारण आई बाढ़ से चमन, बोलन, खुद्दार, पिशिन, लासबेला, दलबंदिन, किला अब्दुल्ला, खुद्दार और केच के अधिकतर इलाके प्रभावित हुए, जहां सैकड़ों परिवार उनके घर बह जाने से बेघर हो गए।

अधिकारी ने कहा, हमें खराब मौसम के कारण विभिन्न हिस्सों में करीब 10 लोगों के मरने की जानकारी है। वहीं मीडिया की खबर के अनुसार पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में बर्फबारी, बारिश और बाढ़ के कारण 20 से अधिक लोग मारे गए हैं।

‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) द्वारा साझा की गई ताजा जानकारी में कहा गया है कि लगभग 1500 परिवारों को डूरेजी (लासबेला) और किला अब्दुल्ला इलाकों में पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा निकाला गया। इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने उन वाहनों को भी निकाला है जो प्रांत के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए थे।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
नई तकनीक से बनेंगे 1000 मकान, देश के 6 शहरों में होगी योजना की शुरुआत