• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in Turkey hostel
Written By
Last Modified: इस्तांबुल , बुधवार, 30 नवंबर 2016 (09:55 IST)

तुर्की में छात्रावास में लगी आग, 12 की मौत

तुर्की में छात्रावास में लगी आग, 12 की मौत - Fire in Turkey hostel
इस्तांबुल। तुर्की में अदाना के एक छात्रावास में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें से अधिकतर स्कूली छात्राएं हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह आग संभवत: किसी इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी के वजह से लगी। आग इमारतों में रखे लकड़ी के सामान की वजह से फैल गई और भीतर मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए घबराहट में खिड़कियों से कूदने की कोशिश की।
 
अधिकारियों ने आशंका जताई है कि कई लोगों की मौत इस कारण हुई क्योंकि वे बच कर इमारत की उपरी मंजिलों में भागने के लिए बंद दरवाजे को खोल नहीं पाए।
 
तस्वीरों में इमारत में हुई तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। इमारत की छत ढह गई है और छात्रावास मलबे में तबदील हो गया है। आपात सेवाएं छात्रावास की इमारत में आग को काबू करने के लिए पहुंच गई।
 
अदाना क्षेत्र के गवर्नर मैहमूत देमिर्तास ने कहा कि हमने आग में हमारे 12 नागरिक खो दिए। इनमें से 11 स्कूली छात्र और एक शिक्षक हैं। इसके अलावा 22 नागरिक घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमारा मानना है कि आग बिजली संबंधी किसी गड़बड़ी की वजह से लगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जनधन खातों पर शिकंजा, नहीं निकाल सकेंगे 10000 रुपए से ज्यादा