रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jan Dhan accounts
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 30 नवंबर 2016 (10:09 IST)

जनधन खातों पर शिकंजा, नहीं निकाल सकेंगे 10000 रुपए से ज्यादा

जनधन खातों पर शिकंजा, नहीं निकाल सकेंगे 10000 रुपए से ज्यादा - Jan Dhan accounts
मुंबई। रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के मद्देनजर प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले खातों में नौ नवंबर के बाद जमा हुए पुराने नोटों के लिए निकासी की सीमा तय कर दी है। अब एक माह में केवाईसी वाले जनधन खातों से 10000 रुपए और बगैर केवाईसी वाले खातों से 5000 रुपए निकाले जा सकेंगे।
 
रिजर्व बैंक ने बैंको को जारी आदेश में आज कहा कि नोटबंदी के मद्देनजर नौ नवंबर के बाद बैंको में जमा पुराने नोटों की धनराशी में से जिन जनधन खाता के केवाईसी हैं उनसे हर माह 10000 रुपए निकाले जा सकेंगे लेकिन बैंक के शाखा प्रबंधक खाताधारकों के निकासी की वास्तविकता की जांच को सही पाने पर 10000 रुपए से अधिक की निकासी की अनुमति दे सकते हैं। बगैर केवाइसी वाले खातों से सिर्फ 5000 रुपए मासिक निकाले जा सकेंगे।
 
रिजर्व बैंक ने कहा कि बेनामी संपत्ति लेनदेन एवं मनी लाउंड्रिंग कानूनों के तहत कानूनी कार्रवाइयों और मनी लाउंड्रिंग की चंगुल से किसानों और जनधन खाताधारकों को बचाने के उद्देश्य से यह आदेश दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि 10 से 27 नवंबर तक जनधन खातों में 27000 करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराए गए हैं और किसानों के भी खातों में भारी संख्या में पुराने नोट जमा कराए जा रहे हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि काले धन को सफेद बनाने के लिए इनका उपयोग किया जा रहा है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
मनोज तिवारी को दिल्ली भाजपा की कमान, नित्यानंद बिहार भाजपा अध्यक्ष