मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. FBI raided Trump lawyer Michael Cohen's office
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (10:27 IST)

ट्रंप के निजी वकील के कार्यालय पर एफबीआई का छापा

ट्रंप के निजी वकील के कार्यालय पर एफबीआई का छापा - FBI raided Trump lawyer Michael Cohen's office
न्यूयॉर्क। एफबीआई ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लंबे समय तक निजी वकील रहे माइकल कोहेन के न्यूयार्क स्थित कार्यालय पर छापेमारी की। माइकल ने पॉर्न फिल्मों की उस अभिनेत्री को 130,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था जिसने पूर्व में रियल स्टेट का व्यापार करने वाले दिग्गज नेता के साथ संबंध की बात कही थी। 
 
कोहेन के वकील स्टीफन रेयान ने कहा कि एफबीआई के एजेंटों ने विशेष वकील रॉबर्ट मुलर के आग्रह पर कोहेन और उनके अपने मुवक्किलों के बीच विशेष बातचीतों से जुड़ी सामग्री जब्त कर लिया। मुलर रूस और ट्रंप अभियान के बीच संपर्कों की जांच कर रहे हैं।
 
कोहेन, ट्रंप के निजी वकील और वर्षों से उनके विश्वासपात्र रहे हैं जो उन्हें रियल स्टेट और निजी मामलों में सलाह देते रहे हैं। साथ ही उनके राष्ट्रपति बन जाने के बाद भी उन्हें समर्थन देते रहे हैं।
 
2016 के चुनाव से पहले कोहेन ने पॉर्न अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था। अभिनेत्री ने दावा किया कि उन्हें यह राशि ट्रंप के साथ उनके कथित संबंधों पर मुंह बंद रखने के लिए दी गई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पेट्रोल पंप से पांच लाख की लूट, कर्मचारी की गोली मारकर हत्या