• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. employee set fire to super store
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (19:17 IST)

नौकरी से निकाला तो भड़क गया कर्मचारी, सुपर स्टोर में लगाई आग

job
रूस से एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कर्मचारी अपने बॉस की डांट और नौकरी से निकाले जाने पर ऐसा भड़का कि उसने उस सुपर स्‍टोर में ही लगा दी, जहां वह नौकरी करता था।

खबरों के अनुसार, यहां सुपर स्‍टोर में एक युवक काम करता था, जहां उसे गलतियों के लिए अक्‍सर डांट पड़ती थी। इसी से परेशान होकर एक दिन उसके बॉस ने उसे नौकरी से निकालने का ही आर्डर दे दिया। इससे वह युवक और आगबबूला हो गया।

बाद में युवक ने सुपर स्टोर में पड़े पटाखों में आग लगा दी और उस पर अल्कोहल छिड़ककर दुकान से गायब हो गया। उस वक्‍त स्टोर में कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। 
File Photo
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश निगम मंडलों में सिंधिया समर्थकों का दबदबा, निगम मंडलोंं में 16 अध्यक्ष और 9 बनाए गए उपाध्यक्ष