• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Elon Musk explains why he wants to buy Coca-Cola
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (13:48 IST)

Elon Musk ने बताया आखिर वे क्‍यों Coca-Cola खरीदना चाहते हैं

CocaCola
Elon Musk ने गुरुवार को सभी को उस समय चौंका दिया जब उन्होंने कहा कि वह ट्विटर के बाद अब कोका कोला को खरीदने जा रहे हैं। हाल ही में उन्‍होंने ट्विटर खरीदकर दुनिया को चौंका दिया।

Tesla के सीईओ एलन मस्क हाल ही में 44 बिलियन डॉलर के सौदे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदकर काफी चर्चा का विषय बए हुए है।

एलन मस्क अपने अनोखे ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। ट्विटर के बाद अब एलन मस्क अब कोका कोला को खरीदने का मन बना रहे हैं। ऐसा उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है।

ट्वीट कर बताई वजह
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि मैं कोका कोला में कोकीन को वापस लाने के लिए इसे खरीदने जा रहा हूं। रुवार की सुबह आए मस्क के इस ट्वीट ने सबको चौंका दिया है।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कोका कोला को खरीदने को लेकर मस्‍क कितने गंभीर हैं, या यह बस एक मजाकिया ट्वीट है। हालांकि, उन्होंने इसी ट्वीट के रिप्लाई में कहा कि वह रेड बुल को मात देना चाहते हैं।

एलन मस्क के ट्वीटर को खरीदने के बाद से ही लोगों ने उन्हें टैग कर कई दूसरी कंपनियों को खरीदने का ऑफर दे रहे हैं।

एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर के सौदे में ट्विटर को खरीद लिया है। सोमवार देर रात ट्विटर बोर्ड ने इस सौदे को मंजूरी दे दी थी।
ये भी पढ़ें
असम में बोले पीएम मोदी, पूर्वोत्तर से पूरी तरह हटेगा आफस्पा