बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earthquake in indonesia
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (10:57 IST)

इंडोनेशिया में 6.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं

इंडोनेशिया में 6.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं - Earthquake in indonesia
जकार्ता। इंडोनेशिया के तट पर मंगलवार तड़के 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या किसी अन्य प्रकार की क्षति की तत्काल कोई खबर नहीं है।


अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र वांगपु शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर सुम्बा द्वीप के पास 31 किलोमीटर की गहराई में था। इंडोनेशिया आपदा एजेंसी के अनुसार भूकंप के बाद उसी इलाके में 5.2 की तीव्रता का एक और भूकंप आया।

गौरतलब है कि इंडोनेशिया में पिछले साल दिसंबर में ज्वालामुखी फटने के बाद आए भीषण भूकंप में 400 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
ये भी पढ़ें
मंत्री समर्थकों ने की सरेआम गुंडागर्दी, सुरक्षाकर्मी की पिटाई करते हुए कैमरे में हुए कैद...