मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earth shaken by earthquake in Tibet
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (09:19 IST)

Earthquake : तिब्बत में भूकंप से दहली धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता...

Earthquake
शिजांग। पापुआ न्यू गिनी के मोरेसबी और तिब्बत के शिजांग में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, तिब्बत में भूकंप रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप के कारण अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर है।

खबरों के अनुसार, शिजांग में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।वहीं इससे पूर्व पपुआ न्यू गिनी में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई है।

प्रशासन की तरफ से सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। इससे पूर्व रविवार की सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई थी।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
इंदौर मंदिर हादसा : प्रशासन ने मंदिर परिसर का अतिक्रमण हटाया, मूर्तियां दूसरे मंदिर में पहुंचाई गईं