मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dubai building fire
Written By
Last Modified: रविवार, 6 अगस्त 2017 (14:34 IST)

दुबई की एक और इमारत में आग लगी

Dubai
दुबई। दुबई के मरीना में एक और गगगनचुंबी टॉवर में आग लग गई है। अभी कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक में आग लगी थी।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को दमकलकर्मी पहले ही इमारत के भीतर पानी का छिड़काव शुरू कर चुके हैं। आपातकालीन अधिकारियों से टिप्पणी के लिए तत्काल संपर्क नहीं हो पाया।
 
इससे पहले शुक्रवार को पास ही स्थित 86 मंजिला टॉर्च टॉवर में आग लग गई थी। ढाई साल में यह दूसरी बार था, जब 335 मीटर ऊंचे टॉर्च टॉवर में आग लगी। इससे पहले इसमें फरवरी 2015 में आग लगी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ईडी ने श्रीनगर से असलम वानी को गिरफ्तार किया