सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Drone China
Written By
Last Modified: बीजिंग , मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (07:58 IST)

चीन में आठ दिन की छुट्टी, ड्रोन से निगरानी

चीन में आठ दिन की छुट्टी, ड्रोन से निगरानी - Drone China
बीजिंग। चीन ने आठ दिवसीय राष्ट्रीय अवकाश और मिड-ऑटम फेस्टीवल के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन को तैनात किया है। त्योहार के अवसर पर लाखों लोग अपने घरों और पर्यटक रिसोर्ट की ओर जाएंगे जिससे सड़कों पर भारी यातायात की समस्या पैदा होने की आशंका है।
 
गुआंगजौ बैयुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के हवाले से सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि रविवार को गुआंगजौ एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे पर भारी यातायात जाम रहने के कारण करीब एक हजार यात्रियों की फ्लाइट छूट गई।
 
शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने के लिए सबवे से जाने की सलाह दी गई है।
 
देश के दक्षिणी हिस्से गुआंगजौ में स्थित चाईना सदर्न एयरलाइंस ने अवकाश के दौरान अनुमानित 14,000 उड़ानों के साथ 160 अतिरिक्त उड़ानों को शामिल किया है।
 
पूर्वी चीन के जिआंगसू प्रांत में पुलिस ने यातायात पर निगरानी रखने के लिए 80 ड्रोन तैनात किए हैं। प्रांतीय जन सुरक्षा विभाग के मुताबिक, 52 मामूली सड़क हादसों के बाद यातायात को सुचारू बनाने में ड्रोनों से मदद मिली। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
महंगा पड़ा धूम्रपान, कपड़े में लगी आग और...